बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संगीता कुमारी जानकारी दे रही हैं कि मोबाइल वाणी पर चल रहा कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इससे महिलायें जागरूक हो रही हैं। महिलायें जानती हैं और समझती हैं की उन्हें अगर जमीन पर हक मिल जाए तो वो अपने जीवन को बेहतर बना लेंगी। लेकिन फिर भी वो अपने अभिभावक या भाई को इस बारे में कुछ कह नहीं पाती है। अगर किसी महिला के साथ ससुराल में अप्रिय घटना हो जाए और उनके पास जमीन पर मालिकाना हक हो तो वो आसानी से कोई व्यवसाय कर आत्मनिर्भरता के साथ अपना और अपने बच्चे का भरण-पोषण कर सकती हैं। इसलिए महिलाओं को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। ताकि उनका आगे का जीवन सुगम और सुखमय हो। समाज का नजरिया बदलने के लिए लोगों को जागरूक करना जरुरी है। लोगों की सोच बदलेगी तब ही महिलाओं को मान सम्मान भी मिलेगा