बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अर्चना कुमारी से हुई। ये बताती है कि महिलाओं का अधिकार संपत्ति पर होना चाहिए। लेकिन अगर माता पिता का संपत्ति में जो अधिकार भाई जो जाना चाहिए उससे पचास प्रतिशत अधिकार ले लें तो यह गलत होगा। क्योंकि शादी के बाद लड़की ससुराल चली जाती है और भाई ही होता है जो माँ पिता की सेवा करते है। ऐसे में भाई से संपत्ति लेना सही नहीं रहता है। ऐसे में माँ बाप के संपत्ति में भाई का ही अधिकार होना चाहिए क्योंकि आगे चल कर उन्हें ही अपने माता पिता की सेवा करनी होती है। संपत्ति में बँटवारा से ज्यादा इन्हे भाई के साथ अपना रिश्ता रखने में भरोसा है