बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा प्रखंड से दीपा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि इनके ग्राम में पानी की बहुत समस्या है। लम्बी लाइन लग कर पानी भरते है तभी ही पिने को थोड़ा पानी मिल पाता है। किसी किसी के घर में समर्सिबल लगा है। वही नल जल योजना के तहत भी सही लाभ नहीं मिल रहा है। पानी का अब दुरूपयोग करने से बचना है