बिहार राज्य के नालंदा ज़िला से शंम्भु प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अभी पानी के लिए मारा मारी का दौर आ गया है । कही का बोरिंग ख़राब हो गया है ,जलस्तर नीचे पहुँच गया है। बहुत समस्या है। कई लोग नल जल योजना क=वाले में ही अपना मोटर लगा कर पानी लेने लगे है। आज कल बारिश कम होने के कारण और जल दोहन के कारण जलस्तर नीचे पहुँच गया है। हर एक व्यक्ति को जल का मूल्य समझना चाहिए और बेवजह पानी का बर्बादी नहीं करना चाहिए