बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के नगरनौसा से शम्भू प्रसाद ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कार्यक्रम चलो चलें में सुने प्रयागराज के बारे में ।प्रयागराज का नाम पहले इलाहाबाद था। सरकार नाम बदल रही है केवल। नाम बदलने में क्या रखा है। प्रयागराज में घूमने के बहुत अच्छे स्थल है। वहीं नालंदा में भी कई ऐसे जगह है जो प्रसिद्द है