बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से स्वीटी रानी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा सिंह से साक्षात्कार लिया है। जिसमें  पूजा सिंह ने बताया कि वे मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता हैं और मेरी आवाज मेरी पहचान पर उन्होंने पैसा सभाल कर कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी को सुना है और 12 रूपए वाला प्रधानमंत्री  सुरक्षा बीमा करवाया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कोई भी पुरुष महिला जो 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु का है ,वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करवा सकता है और इस योजना का लाभ ले सजता है । जीवन बीमा करवाने से किसी प्रकार  की दुर्घटना होने पर नॉमिनी को 200000 रूपए मिलते हैं या शरीर का कोई एक अंग विकलांग होने पर 100000 रूपए की सहायता राशि नॉमिनी को दी जाती है। इस बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए बीमा करवाने वाले का और नॉमिनी का आधार कार्ड ,बैंक खाता का फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराना चाहिए क्यूंकि इससे बहुत लाभ मिलता है यह लाभ जीवन के साथ भी रहता है और जीवन के बाद भी रहता है।