बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से कुंजन कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से मंजुला देवी से साक्षात्कार किया ।मंजुला देवी ने बताया कि इनकी तबियत हमेशा ख़राब रहती है इसलिए घर के कामों में सहायता प्राप्त करने के उद्देश्य से, इनके पति बारहवीं में पढ़ने वाले बेटे की शादी करने के बारे में विचार करने लगे।फिर एक दिन मंजुला देवी ने " मेरी आवाज मेरी पहचान" पर कार्यक्रम सुना जिसमें बाल-विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया था। कम उम्र में शादी करने से बच्चे का भविष्य ख़राब हो जाता है। कार्यक्रम सुनकर इन्होने अपना विचार बदल दिया और अब ये अपने बेटे का बाल विवाह नही करेंगी और उसे पढ़ा-लिखा कर उज्जवल भविष्य बनाएंगी। कम उम्र में बेटे के ऊपर गृहस्थी का बोझ नही डालेंगी।