बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के चंडी से अंजू मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी देवी से बातचीत की। बातचीत में पुसोनी देवी ने बताया वे हुनर बाज़ कार्यक्रम को सुनते हैं उनका कहना है वे फ़टे हुए कपड़ा से पैर पोछना बना सकते हैं ,ब्लाउज बना सकते हैं साथ ही मड़वा में टांगने के लिए भी बना सकते हैं