बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से गुड़िआ कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से हुनरबाज कार्यक्रम के तहत लाजवंती कुमारी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे मेरी आवाज मेरी पहचान के मंच पर हुनरबाज कार्यक्रम को सुना और सीखा की घर पर बैठे बैठे कुछ करना चाहिए। इसलिए वे अपनी माँ को सिलाई करते देखती थी और सिलाई करना सीखी ताकि खुद से सिलाई कर के कुछ पैसे कमा सकें। उन्होंने बताया की वे सिलाई का काम अपने पढ़ाई के साथ करती हैं जो उनके बुरे वक्त में काम आयेगा।