बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता मोबाइल वाणी के माध्यम से बबली कुमारी से बातचीत की। बातचीत में बबली कुमारी ने बताया जो फूल हम सूखने के बाद फेक देते हैं उससे हम अगरबत्ती बना सकते हैं और साथ साथ बाल कलर करने के लिए कलर भी बना सकते हैं जो कि केमिलकल फ्री होगा