बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड चंडी से रूपा ने बीमा के विषय पर कुमारी मीना सिन्हा से साक्षात्कार लिया। मीना सिन्हा सी एम के पद पर कार्य करती है समूह में,उन्होंने बताया किसी की मृत्यु हो जाती है और उसका बीमा करवाया हुआ है तो उसे सरकार की तरफ से पैसा मिलता है। जिस बैंक में खाता है उस बैंक में फॉर्म भर कर बीमा करवा सकते है। सभी को अपना बीमा करवा लेना चाहिए। कोई महिला बीमा करवाना चाहती है और उसे जानकारी नहीं है तो मीना सिन्हा से फॉर्म लेकर ,भरकर उसे बैंक में जमा करवाकर बीमा करवा सकते है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में दो तरह का बीमा होता है 12 रूपये वाला और 330 रूपये वाला बीमा
