बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से रूपा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आंगनवाड़ी की आशा दीदी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया की लड़कियों की शादी 21 वर्ष में ही करनी चाहिए। पहले 18 साल में लड़कियों की शादी हो जाती थी जिससे वे कुछ नहीं कर पाती थी लेकिन अब 21 वर्ष में करने से उसे पढ़ाई पूरी करने का समय मिल जाता है वे अपने पैरों में खड़ी भी हो सकती है। इसलिए लड़कियों को पढ़ा लिखा कर सही उम्र होने पर ही शादी करनी चाहिए।इक्कीस साल में शादी करने से उन्हें पढ़ने का मौका तो मिलेगा ही वे समाज में आगे बढ़ पायेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि माता पिता अपने बच्चियों को आगे पढ़ने का मौका दे ताकि वे समाज के साथ कदम मिला कर चल सके।
