बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आरती सिन्हा से बातचीत की। बातचीत वे सी एम पद पर काम करती हैं, दीदी जब समूह में आती हैं प्रत्येक सप्ताह बैठक करवाती हैं ।उन्होंने बताया की वे सभी दीदी को समूह में बचत करने की जानकारी देती हैं आरती सिन्हा का कहना है सभी को बचत करना बहुत जरूरी है वे बचत करेंगे तो मोटा रकम जमा होगा जिसे वे निकाल कर कुछ व्यवसाय कर सकती हैं अपने बच्चों की पढ़ाई में भी लगा सकती हैं।साथ ही मुसीबत के समय काम भी देगा। उन्होंने बताया दीदी सब को खाता भी खोलने की जानकारी देती हैं।
