बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय चंडी की शिक्षिका अनीता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि हमें पैसों का बचत करना बहुत जरूरी हैं। वे स्कूल में बच्चों को भी पैसों को बचा कर रखने की जानकारी देती हैं। बच्चों को समझाती हैं कि जो पैसे उन्हें खाने के लिए मिलते हैं उसी में से वे उसे बचा कर रखे ,घर का ही खाना खाये बाहर का कुछ खरीद कर ना खायें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों के माता पिता घर में चूका ,बैंक ,जन धन खाता में भी पैसे बचा सकते हैं। पैसे बचा कर रखेगी तो बिमारी में मुसीबत के समय उन्हें काम देगा इसलिए सभी को बचत कर के रखना चाहिए
