बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड में बेबी कुमारी ने रूचि कुमारी से बेटियों के विवाह के उम्र के विषय पर साक्षात्कार लिया। मेरी आवाज मेरी पहचान सुनकर जाना कि लड़कियों को कम उम्र में विवाह नही करना चाहिए। इक्कीस वर्ष से कम उम्र में शादी करने से समस्या होती है। जहाँ शिक्षा अधूरी रह जाती है वहीँ कम उम्र के कारण बच्चा एवं घर संभालना भी मुश्किल होता है। सरकार द्वारा शादी की उम्र इक्कीस वर्ष करना एक सराहनीय कदम है। इस कदम से लड़कियाँ अपनी शिक्षा पूर्ण कर पाएंगी और कम उम्र में होने वलुई तकलीफ से बच पाएंगी