बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड चंडी में कोरोनावायरस का जांच शुरू कर दिया गया है तो जिनकी मरीजों को कोरोनावायरस के लक्ष्ण देखते हैं तो रेफरल अस्पताल चंडी में जाकर अपना जांच करवा सकते हैं और यहां पर जांच अभियान भी शुरू किया गया है तो जिनकी नहीं भाई बंधुओं को या माता और बहनों को करवाना हो जाए तो हो जाए और अपना जांच करवाएं अगर उन्हें कोई भी लक्षण दिख रहा हो तो।