बिहरा राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा ब्लॉक से दीपा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, दीपा जी मेरी आवाज मेरी पहचान को नियमित तोर पर सुनती है। मेरी आवाज मेरी पहचान के माध्यम से ही दीपा जी को जानकारी मिली की जिनके पास राशन कार्ड है, उनको सरकार के तरफ से 1000 रूपए की सहायता राशि दी जा रही है। तो रूपा जी ने अपने इलाके के राशन डीलर से संपर्क किया तो डीलर ने बताया की जिनके नाम पर राशन कार्ड है। उनके बैंक खाते में ये पैसा आएगा। डीलर ने इन्हे बताया की जिनके नाम पर राशन कार्ड है उनका आधार कार्ड, बैंक खता और राशन कार्ड फोटो कॉपी ये सरे दस्तावेज मेरे पास जमा कीजिये। सरे कागज़ जमा करने के कुछ दिन के बाद ही इनके बैंक खाते में पैसा आ गया। दीपा जी और उनके परिवार के लोग बहुत खुश है और मेरी आवाज मेरी पहचान को धन्यवाद देना चाहती है