बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उनको पहले उज्ज्वला योजना की अधिक जानकारी नहीं थी। उन्हें मोबाईल वाणी पर सच का दम कार्यक्रम चल रहा है उससे उज्वला योजना की जानकारी मिली और यह जानकारी मिली कि जो सब्सिडी का पैसा आता है उससे केवल गैस लेने में ही खर्च करना है ,उस पैसे का इस्तेमाल अगर दूसरे काम जैसे कि कपड़े खरीदने या घर के कोई और काम में खर्च करते हैं , तो सरकार सब्सिडी देना बंद कर देती है।साथ ही मोबाईल वाणी पर यह जानकारी भी मिली की कोरोनावायरस भाग जायगा सोच कर जो पूजा पाठ कर रहे हैं वह केवल एक अंधविश्वास है और इससे दूर रहना चाहिए। संगीता कुमारी का कहना है कि उन्हें पता था की पूजा पाठ करने से कोरोना वायरस नहीं भागता है ,लेकिन इस तरह के कार्यक्रम चलाये जाने से दूसरे लोगों को भी इसकी जानकारी मिल रही है जो कि काबिलेतारीफ है।साथ ही उन्होंने सच का दम कार्यक्रम को बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा जो हकीकत है उसके बारे में उन्हें अवगत कराया इसके वजह से वे बहुत कुछ जान पा रहे हैं और सीख रहे हैं।