राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में वरिष्ठजनों के नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जना प्रास्तावित है। जिसमें 01.02.2024 को तहसील सदर में, दिनांक 02 फरवरी, 2024 को तहसील मुहम्दाबाद (अतिरिक्त तहसील कासिमाबाद), दिनांक 03 फरवरी, 2024 को तहसील जमानिया (अतिरिक्त तहसील सेवराई), दिनांक 05 फरवरी, 2024 को तहसील सैदपुर एवं दिनांक 06 फरवरी, 2024 को तससील जखनियां में शिविर के माध्यम से आयोजित किया जायेगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिरनो क्षेत्र बद्धुपुर के रहने वाले एक वृद्ध से लिया गया साक्षात्कार इन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा कागजात कई बार अवगत कराया लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकल सका तो लिए इसी संदर्भ पर हमको सीधे गाजीपुर मोबाइल वाणी पर जोड़ते हैं

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर के आदेशानुसार आज दिनांक 31.07.2023 को वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम, लंगड़पुर, छावनी लाईन, गाजीपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव पूर्णकालिक श्री दीपेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर ने वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम की पूर्णतयाः जानकारी ली तथा परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छ पानी व मीनू के अनुसार भोजन एवं कपडे़ तथा समुचित प्रबंध हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया। प्रबंधक द्वारा चौबीस घण्टे आश्रम में ही रहकर वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम का सेवा दे रही है तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वृद्धाश्रम को संचालित करने के लिए कर्मचारीगण कार्यरत है। वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम में पुरूष और महिला दोनों रहते है। वृद्धाश्रम को देख-रेख के लिए विडियों कैमरा एवं विश्राम के लिए पंखा, कुर्सी, टेबल, चौकी आदि की उचित व्यवस्था पाई गयी। वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम का मीनू विवरण के अनुसार उनको सप्ताहिक सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता व रात्रि का भोजन के बारे बताया गया तथा मौसमी सब्जी, फल भी दिया जाता है। वृद्धजन आवास/वृद्धाश्रम में उनके लिए शामं को भजन संगीत, टेलीविजन की भी व्यवस्था है। प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वे गांव-गांव के ग्राम प्रधान/सरपंच से जनसर्म्पक भी करती है कि अगर कोई वृद्ध बेसहारा हो, कोई देख-रेख न करने वाला हो तो वे सूचित कर इस नेक व पुण्य कार्य के भागीदर बन सकते है। ...................................

Transcript Unavailable.

सैदपुर तहसील में 951 बुजुर्गों ने नहीं कराई एनपीसीआई

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला के जलालाबाद के ग्राम सुल्तान पुर से मीरा भारती मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है की उनके क्षेत्र में एक वृद्ध महिला है जिनका नाम सनयार्थी देवी उनकी समस्या यह है की उन्हें मृत घोसित कर दिया गया है जिसके कारण वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है।