Transcript Unavailable.
रेलवे ट्रैक पर शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना...
जलती हालत में भागा ड्राइवर; कंडक्टर बस को 200 मीटर तक ......
एंटीकोलिजन सिस्टम नही था हादसे का जिम्मेदार कौन ......
फेयर ब्रिगेट की टीम ने कड़ी .......
पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन है प्रतिबंधित .....
3 छात्र बुरी तरह जख्मी दो वाराणसी.......
40% एक्सपोर्ट ड्यूटी का महाराष्ट्र- PM में विरोध.........
दुल्लहपुर बाजार के मंगल चौहान के पांच लड़कों और पाँच लड़कियों में तीसरे नंबर का बेटा सत्यम चौहान मार्च महीना में उत्तराखंड की जेपी कंपनी में तीन दोस्तों के साथ कमाने गया था ।जहां पर उत्तराखंड के पुरौला जिले के टौंस नदी में अपने क्षेत्रीय दोस्त देवा निवासी आदित्य और दुल्लहपुर निवासी धर्मवीर ठठेरा के साथ तेज बहाव के टौंस नदी में छलांग लगाकर नहाते वक्त वीडियो बनवाना महगा पड़ गया। सत्यम चौहान ने जैसे टौंस नदी में कूदा कुछ दूर जाकर चट्टान से टकरा गया उसके बाद उसका पता नहीं चला सूचना मिलते ही उत्तराखंड के पुलिस ने रेस्क्यू चलाया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका यह घटना रविवार की दोपहर 12:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटना में लापता सत्यम के पिता मंगल चौहान और उसकी मां जीरा देवी दुल्लहपुर प्राथमिक पाठशाला पर रसोईया है सत्यम कुल चार भाई और तीन बहन में बड़े भाई सुन्दर चौहान और बहन रेनू चौहान के बाद तीसरे नम्बर का बताया जा रहा हैं जो काफी घुल मिल कर रहने वाला एक-दूसरे के दुख दर्द में सहयोग करने वाला होनहार युवक था जिसकी खबर लगते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है
कासिमाबाद: कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय एक प्राइवेट लाइनमैन गांव के ही 100 केवी के ट्रांसफार्मर मरम्मत के दौरान शनिवार की देर शाम झुलस गया ।घटना के बाद परिजन आनन फानन में कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां हालत नाजुक होने पर चिकत्सकों ने जिला अस्पताल मऊ के लिए रेफर कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी पंचरतन राम उम्र 40 वर्ष गांव के ही एक लाइनमैन के साथ मखदुमपुर में लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर से लाइन की खराबी को ठीक करने के लिए जैसे ही चबूतरा पर चढ़ा है उसको बिजली से झटका लग गया।और झटका लगने के बाद वह नीचे गिर गया । जिससे सिर में गंभीर चोटें आई। गांव के लोगों को जैसे ही पता चला है उसको घर सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद ले गए जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल मऊ के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। आपको बता दें कि मखदुमपुर का ही एक चर्चित लाइनमैन पंचरतन राम को विद्युत लाइन ठीक कराने के लिए ट्रांसफार्मर के चबूतरे पर चढ़ा दिया ।इधर विद्युत प्रभाव होने के कारण करंट का झटका लग गया और बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है । इस संबंध में कासिमाबाद एसडीओ संजीव भास्कर ने बताया कि पंचरत्न राम नाम का कोई लाइनमैन हमारे सब स्टेशन से काम नहीं करता है ।