स्वास्थ्यकर्मी फाइलेरिया की दवा सामने खिलाएंगे वाराणसी में फाइलेरिया से बचाव के लिए गांव में शनिवार से अभियान चलाई जाएगी। घर-घर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। ये बातें सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने दुर्गाकुंड स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहीं। उन्होंने कहा कि 10 से 28 फरवरी तक ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए (आइवक्टिन डीईसी एल्बेण्डाजोल) अभियान चलेगा। इसमें टीमें घरों में अपने सामने दवा खिलाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया बताया कि दवा खिलाने के लिए बनाई गई हर टीम एक दिन में 25 घर तक पहुंचेगी। जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय ने बताया फाइलेरिया से बचाव की दवाएं डबल्यूएचओ द्वारा प्रमाणित है