जखनियां तहसील के 7 मई को सुबह अलविदा की नमाज को लेकर मुस्लिम भाइयों को लेकर सी ओ भुड़कुड़ा रविंद्र वर्मा ने सर्किल के थानों में आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें मौलानाओं से अपील की गई की कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अलविदा की नमाज करने के लिए मस्जिद में सिर्फ 5 लोग जाएंगे। बाकी लोग घर इबादत करेंगे। जब तक करोना का संकट है उससे बचने के लिए सरकार की गाइडलाइनों का शत-प्रतिशत पालन करें। हमेशा मास्क 2 गज की दूरी बनाए रखें। सी ओ रविंद्र वर्मा ने लोगों से कोविड-19 के शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने का लोगों से अपील किए। इस मौके पर दुल्लहपुर, भुड़कुड़ा, शादियाबाद ,नंदगंज के थानों में भी मीटिंग आयोजित कर मौलानाओं से अपील की गई। इस मौके पर दुल्लहपुर थाने के उपनिरीक्षक मनोज तिवारी ,भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार ,शादियाबाद कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ,नंदगंज थानाध्यक्ष, मनोज तिवारी, केशव यादव ,सुरेन्द्र यादव ,युनुश अहमद,इजहार अहमद,असरफ जमाल,रियासत अली,जैनुल अहमद,जब्बार अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।