उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के मोहम्मदाबाद से प्रमोद वर्मा की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से अदिलाबाद ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि राम बदन कुशवाहा से हुई। ' मेरा मुखिया कैसा हो ' कार्यक्रम के तहत राम बदन कुशवाहा कहते है कि अगर अदिलाबाद के ग्रामीण उन्हें मुखिया के पद पर स्वीकार करते है तो उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि जितने भी सरकारी योजनाएँ आती है उसे तत्काल प्रभाव से लागू करेंगे और उसका क्रियान्वयन कर पात्रों तक इसका लाभ पहुँचाएगे। हर एक लाभुकों का आवेदन करवा कर उनतक योजना का लाभ पहुँचाएगे ,अगर किसी कारणवश पात्रों को लाभ नहीं मिलता है या भ्रष्टाचारी बीच में आती है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी।साथ ही यह भी सुनिश्चित की जाएगी कि सभी तक लाभ समय से जरूर पहुँचे। अभी गाँव में स्वच्छता की स्थिति बहुत ख़राब है। जो शौचालय का लाभ गरीबों को दिया जा रहा था उसमे कई लाभुकों को अब तक लाभ नहीं मिल सका है वहीं संपन्न व्यक्तियों की सारी कागज़ी कार्य पूरी हो चुकी है।छह वर्ष बीत चुके है , वास्तव में जो इसके पात्र है वो शौचालय का लाभ पाने से वंचित रह गए है। राम बदन कुशवाहा अगर प्रधान का कार्यभार सँभालते है तो ये ग्रामीणों के लिए भ्रष्टमुक्त कार्य करेंगे और अगर इनके कोई कर्मचारी भ्रष्टाचर करते पकड़े जाएगे तो उन पर सख्ती अपनाई जाएगी