बहादुरगढ़ हरियाणा से मनोहर लाल कश्यप साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि मनोहर लाल कश्यप द्वारा दिनाँक 11/03/2018 दिन रविवार को साझा मंच मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया जिसका शीर्षक था- बहादुर गढ़ ब्राई फाटक रोड सिविल अस्पताल के पास की सड़क कई वर्षो से जर्जर। सड़क की ऐसी स्थिति होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। इस खबर के प्रसारण होने के बाद सड़क को संबंधित अधिकारियों के सहयोग से संपन्न किया गया। सड़क की सुधरी स्थिति को देख मनोहर लाल कश्यप ने संबंधित अधिकारियों के साथ वार्तालाप भी किया जिससे यह जानकारी मिली कि नगर परिषद बहादुरगढ़ हरियाणा के अभियन्ता ने बताया कि सड़क को 600 मीटर लम्बा बनाया गया है जिसकी लागत करीब 27 लाख रूपए है। साथ ही अभियन्ता ने यह भी बताया कि इस सड़क से प्रतिदिन करीब पच्चीस हजार लोग आवगमन करते हैं, जो अधिकांश श्रमिक होते हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए मनोहर लाल कश्यप संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं साथ ही साझा मंच के इस सराहनीय प्रयास को भी धन्यवाद देते हैं।

दिल्ली एन.सी.आर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि देखा जाता हैं कि मज़दूर पलायन कर रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य जाते हैं जहा पर उनका शोषण होता हैं। सरकार इस पर ध्यान दे। हर एक राज्य के सरकार अपने राज्यों में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए। उचित वेतन रखे ताकि मज़दूरों को रोजगार के अभाव में पलायन न करना पड़े और अपने ही राज्य में रोजगार पाए।