123

सरकार किसान madoor व् बेरोजगार व्यक्तियों के लिए काम करने वाले लोगों को आगामी लोकसभा चुनावों में चुन कर आगे लाएं

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर रंजन कुमार ने बताया कि बीते महीने मोबाइल वाणी पर सोहजना उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहने की खबर मोबाइल वाणी पर चलाया गया था। खबर चलने के बाद इस पर असर हुआ और सोहजना उपस्वास्थ्य केंद्र प्रति दिन समय से खुलने लगा।इस सम्बन्ध में रंजन कुमार ने सोहजाना ग्रामवासी अमित कुमार जी से बात की।बातचीत के दौरान अमित जी ने कहा कि मोबाइल वाणी की पहल से सोहजना ग्राम के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगी है। अब इस स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का जाँच होने लगा है। इस बात से सोहजना ग्राम के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए मोबाइल वाणी की सराहना की है।

12

Comments


धमतरी मेघा से बैद्य कृपाल प्रजापती का स्वास्थ्य रहने वाली जरुरी उपयोगी जानकारी
Download | Get Embed Code

April 2, 2019, 4:46 p.m. | Tags: autopub  

जनपद पंचायत छुरा के अध्यक्ष धनेश्वरी मरकाम मानती है मनरैगा का काम करने के साथ साथ भुगतान समय पर करके लोगों का पलायन करने से रोका जा सकता हैं

नीलाम कक्षा 5 की छात्रा है जो खुरियादिही जिला गरीयाबंद में रहती है उनका कहना है उनके साथ माँ बाबा रहती तो हम तीनों भाई बहन और अच्छे से पढाई कर सकते हैं

गरीयाबंद जिले के खुरियादिही गांव की राजबाई बताती है कि बच्चो की भविस्य खातीर मेरे पति पलायन करने के लिए मजबूर है

गरीयाबंद जिले के खुरियादिही गांव के चिंताराम जी का कहना है पलायन करने से बच्चों की शिक्षा के साथसाथ विकाश व अन्य गति को भी असर पड़ता है

उत्तर प्रदेश राज्य के जखनिया प्रखंड से मनोज यादव और इनके साथ अमित यादव हैं, वे गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सोलर पम्प योजना के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सोलर पम्प के बारे में कई जानकारी मिली। साथ ही इसका लाभ लेने के लिए कौन-कौन सी प्रक्रिया है और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यता होती है, इसकी जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने यह भी बताया कि सोलर पम्प के इस्तेमाल से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार और खेती कार्य करने में मदद मिलेगी। यह सभी जानकारी गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से प्राप्त हुई है, इसके लिए मोबाइल वाणी और मनोज यादव को धन्यवाद देते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य के जखनिया प्रखंड के जफरपुर गांव से अमरजीत और इनके साथ काली चरण हैं जो किसानी का कार्य करते हैं। वे गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि दिन में दो से तीन बार गाजीपुर मोबाइल वाणी को सुनते हैं। उन्होंने बताया की गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सोलर पम्प के बारे में जानकारी मिली जो काफी लाभकारी है।साथ ही सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली जो सरकार द्वारा जारी की गई किसानो के लिए एक योजना है। इसमें दो और तीन हार्सपावर वाले पंपों पर 75 प्रतिशत और पांच हार्सपावर वाले सोलर पंप पर 50 प्रतिशत अनुदान लाभार्थी को दिया जा रहा है। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा उन्हें बिजली का भुगतान नहीं करना पड़ेगा,किरासन तेल खरीदना नहीं पड़ेगा ऐसी कई सारी चीजों से किसानों को छुटकारा मिलेगा। सोलर पम्प का इस्तेमाल किसान अपने जरुरत के अनुसार ही कर पाएंगे और फसल बर्बाद होने से बचा पाएंगे। यह सभी जानकारी मोबाइल वाणी के माध्यम से प्राप्त हुई इसके लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते हैं।