1 लाख 20 हजार किसानों के खाते फिर खाली आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के तौर पर 2—2 हजार रुपए डाले थे. इस निधी की तीसरी किस्त का किसान इंतजार ही कर रहे थे अब एक चौकानें वाला खुलासा हुआ है. दरअसल खबर है कि किसानों के खाते में जो रुपए डाले गए थे उन्हें अब सरकार वापिस ले रही है. अब तक देश के करीब 1 लाख 20 हजार किसानों के खाते से रूपए वापिस लिए जा चुके हैं. इस बात का खुलासा खुद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया है. हालांकि ऐसा क्यों हुआ है यह बात अब तक साफ नहीं हो पाई है. पर इससे उन किसानों की चिंता बढ गई है जो सम्मान निधी की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे थे. अब किसानों को डर है कि सरकार कहीं तीसरी किस्त देने से पहले ही बाकी की दो किस्ते भी उनके खाते से ना निकाल ले!