बढ़ते जलवावु प्रदुषण को लेकर दिल्ली स्थित संसद भवन में एक 7 वर्षीय बच्ची ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंता जताते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बच्ची ने अपने हाथों में एक प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है जिस पर लिखा है-प्रिय मोदी जी और सभी सांसद क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) कानून पास करें और हमारे भविष्य़ को बचाएं। इस छोटी सी और भोली सी बच्ची की इतनी गंभीर मुद्दे पर मांग ने सभी का ध्यान खींचा है। बच्ची का नाम लिसीप्रिया कंगजुम है जो शुक्रवार को संसद भवन के प्रांगन में खड़ी होकर पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दे पर पीए नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही थी। उसने कहा कि समुद्र का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और धरती का तापमान भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। सरकार को इसपर जल्द ही ठोस और कारगर कानून बनाने चाहिए।