भागलपुर:गोकू कुमार गुप्ता बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा यह संदेश दे रहे है कि कल उनके पंचायत के स्कूल मारवाड़ी पाठशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर साल होली के बाद होती है और इसमें सभी अपने अपने परिवार के लोगों के साथ सम्मलित होते है।

भागलपुर :गोकु कुमार गुप्ता बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा यह बता रहे है कि सारा बिहार तरक्की कि राह पर चल रहा है पर उनके मोहल्ले में न तो पानी है न बिजली सरकार तो बहुत दावे करते है वार्ड पार्षद भी आते है पर कुछ नहीं करते है नाली भी नहीं है सरकार कृपया इस पर ध्यान दे।

अभिषेक कुमार,भागलपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गाना प्रस्तुत कर रहे है।

हेमंत कुमार,भागलपुर से,बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि वह हाथ तथा पैर से अपंग है और उसे पैंशन के तौर पर महीने का 300 बोला गया है पर उसे साल का 900rs मिलता है,लाल कार्ड से तिन चार महीने में 14 kg चावल और साल में एक बार 10 kg गेहू मिलता है,और न ही उसे कोई लोन भी मिलता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला भागलपुर,से चन्द्रिका प्रशाद बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की जन्दोली मध्य विद्यालय तहलगाव में मतदाता सूचि पुन:निरिक्षण कार्यक्रम किया गया जिसमे BLO राधे श्याम रजत जी ने जानकारी दी की छानबीन के बाद ही मतदाता का नाम लिखा गया है जिसका नाम कही दुसरे जगह पर नहीं दिया है उसका नाम नहीं लिखा गया है