बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य बरसात से पहले शुरू हो जाएगा। सबसे पहले वर्तमान स्टेशन बिल्डिंग को डिमॉलिस किया जाएगा। स्टेशन पर कार्यरत सभी विभाग के ऑफिस व पैनल को टेम्परोरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। ऑफिस एवं पैनल शिफ्टिंग का काम बरसात सीजन से पहले किया जाना है। इसके तुरंत बाद स्टेशन पुनर्निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। पुनर्निर्माण परियोजना के क्रियान्वयन व टेम्परोरी बिल्डिंग के लिए रेल जोन हाजीपुर एवं समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों की टीम ने रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सांसद राधामोहन सिंह के साथ गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के बाद रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पुनर्निर्माण परियोजना के लिए टेंडर एप्रूवल का काम अंतिम चरण में है। जून में टेंडर पास हो जाने के बाद वर्तमान स्टेशन भवन को डिमॉलिस कर इसे टेम्परोरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद स्टेशन पुनर्निर्माण परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। मौके पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य इंजीनियर दिनेश कुमार, एडीआरएम समस्तीपुर सह चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष शर्मा, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन आरएन झा, सीनियर डीईएन टू संजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार व टीआई बिनोद कुमार आदि मौजूद थे। एयरपोर्ट की तरह मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधा स्टेशन पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल बनेगा। चांदमारी व एमएस कॉलेज गुमटी पर बनेगा आरओबी चांदमारी गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए 23 मई को टेंडर खुलेगा। चांदमारी गुमटी पर आरओबी का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कराएगी। वही स्टेशन से सटे एमएस कॉलेज गेट रेलवे फाटक संख्या 161 पर रेलवे द्वारा लाइट आरओबी का निर्माण किया जाएगा। लाइट आरओबी बन जाने से पैदल यात्रियों तथा साइकिल व दो पहिया चालको को सुविधा होगी। कम वजन व क्षमता वाले इस आरओबी से तीन पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों के आवाजाही की अनुमति नही होगी। लाइट आरओबी की चौड़ाई तीन मीटर तथा लंबाई करीब 175 मीटर होगी। परिसर की 14 एकड़ जमीन की ब्लूप्रिंट तैयार आरएलडीए (रेल भूमि विकास प्राधिकरण) ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर की 14 एकड़ जमीन के डेवलपमेंट का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। वर्ष 2024-2025 तक स्टेशन पुनर्विकास का कार्य पूरा किया जाना है। भविष्य के 45 वर्ष यानी 2065 को आधार मानकर स्टेशन पुनर्विकास की योजना तैयार की गई है। स्टेशन परिसर के सभी ऑफिस व कर्मचारी आवास मल्टी स्टोरी बल्डिं़ग में शिफ्ट किये जायेंगे। दोनों प्लेटफॉर्म को जोड़ती बील्डिं़ग तैयार होगी। रेल लाइन के ऊपर एक बड़ा वेटिंग हॉल बनाया जाएगा।