भीषण गर्मी में पशु- पक्षियों की प्यास बुझाने तथा उनकी जान बचाकर प्राकृतिक संतुलन व संरक्षण हेतु रा०म०वि० केसरिया कन्या में बच्चों द्वारा स्वहस्त दर्जनों प्याऊ लगाये गये। विद्यालय प्रांगण व आसपास के पेड़- पौधों तथा छतों एवं दिवालो पर जहाँ पक्षियों का हमेशा आना- जाना लगा रहता है। वैसे दर्जनों चिह्रित जगहों पर बच्चों ने आकर्षक प्याऊ बना कर तथा उस प्याऊ पर अपना- अपना नाम, वर्ग व क्रमांक लिखकर लटकाए। विद्यालय के वरीय शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चों में मानवीय गुणों का विकास व पशु- पक्षियों के संरक्षण के उद्देश्य से उन्हें प्रोत्साहित कर प्रतिवर्ष विद्यालय तथा आसपास में प्याऊ लगाये जाते हैं।जब इस प्याऊ के पास चिड़िया आकर अपनी प्यास बुझाती है, तब बच्चे देखकर काफी प्रफुल्लित और संतुष्ट भी होते हैं। विद्यालय बाल संसद के जल एवं पर्यावरण मंत्री कौशिक शर्मा व उप मंत्री बिटु कुमार ने कहा कि हम सभी बच्चे अनुपयोगी बर्तनों से प्याऊ बनाएं हैं।