जिले में आगामी 7 मई को होने वाली नीट यूजी 2023 की परीक्षा की तैयारी शुरू है। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां करीब 4 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सिटी को-ऑर्डिनेटर कौशिक विश्वास ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। नीट यूजी 2023 की परीक्षा में केंद्रों पर ही परीक्षार्थियों को कलम मिलेगी। परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड और अपनी हाल की खींची फोटो लेकर जाना है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में इस बार विद्यार्थियों के सिटिंग प्लान में भी बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों की सीट पर फोटो व रॉल नंबर लगा स्टिकर लेगा। पहली बार इस तरह की सिटिंग व्यवस्था की गई है। इससे पहले रॉल नंबर लगा स्टिकर चिपकाया जाता था। इस बार परीक्षार्थियों की फोटो भी लगेगी। इसके साथ ही इस बार परीक्षा में केन्द्रों पर साइंस विषय के शिक्षक वीक्षक नहीं बनेंगे। इन्हें अन्य कार्य में रखा जा सकता है। उनकी तैनाती परीक्षा हॉल में नहीं होगी। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर उनके प्रवेश का समय अंकित है। प्रवेश सुबह 11 से 1.30 बजे तक ही मिलेगा।