रक्सौल में शराब पीने व शराब लेकर बरात जाना बरतिया को महंगा पड़ा। यह घटना तब चरितार्थ हुआ। जब मंगलवार को रक्सौल से जा रही एक बरात के पांच बरतीया को शराब पीने व शराब की बोतल रखने की जुर्म में बरात की जगह जेल जाना पड़ा। इसकी पुष्टि मध निषेध इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने आज की। उन्होंने बताया की लक्ष्मीपुर उत्पाद चेकपोस्ट पर मंगलवार की देर शाम चेकिंग के दौरान रक्सौल से जा रही बरात पाटी के एक लग्जरी गाड़ी में सवार पांच बरातीओं को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने व गाड़ी से शराब बरामद होने पर गिरफ्तार कर बरामद शराब व गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। इंस्पेक्टर श्री आनंद ने बताया छापेमारी के दौरान अन्य स्थान से पांच शराबी ओम प्रकाश प्रसाद पोखरिया नेपाल, अरुण कुमार चौबे मलाही, राज कुमार हरनही, राजपाल सिंह पलनवा को गिरफ्तार किया गया है।उत्पाद सूत्रों के अनुसार इस सिलसिले में अलग अलग मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करके सभी को आज मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लगन को देख खास तौर पर बरात पाटी की सधन चेकिंग बढ़ा दी गई है।