जिला में कोरोना जांच के दौरान दो लोगो में कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। इनमें एक आदापुर का है व दूसरा पताही का। दोनो को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। कल दोनो के परिजन का जांच के लिये सेम्पल लिया जाएगा।वहीं दो और संदिग्ध है जिनका दोबारा जांच किया जा रहा है।दोनो मोतिहारी शहर के जमला रोड के हैं। इसी के साथ जिला में अप्रैल से अब तक 16 लोगो ंमें कोरोना मिल चुका है। मिले कोरोना पॉजिटिव का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ सुनील ने बताया कि दोनों पॉजिटिव के परिजन का जांच के लिए सैंपल कल लिया जाएगा। 14 घोड़ासहन में महिला और दो साल की बच्ची झुलसी जीतना थाना क्षेत्र के बीजबनी उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-12 निवासी अर्जुन कुमार शर्मा की 38 वर्षीया पत्नी रीना देवी व उसकी दो वर्षीया पुत्री के जल कर झुलस जाने का मामला मंगलवार को देर शाम सामने आया। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार,रीना देवी को बनकटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन दोनों घायलों का कहीं अता पता नहीं चल रहा है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इधर पीड़िता रीना देवी के पिता सीतामढ़ी निवासी रामप्रवेश शर्मा ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री की शादी करीब 20 वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसे ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। इस क्रम में 12 वर्षों तक मुकदमेबाजी के बाद वर्ष 2017 से रीना देवी ससुराल में आ कर रहने लगी थी। मंगलवार को उन्हें उनके बेटी को जला कर मार देने की सूचना मिली।