कोविड संक्रमण से दो मौत,लगातार मिल रहे संक्रमित के साथ ही पांचवीं लहर की आशंका को देखते हुए नेपाल सरकार के निर्देश पर वीरगंज बॉर्डर पर जांच व सतर्कता बढा दी गई है। भारत -नेपाल के प्रमुख प्रवेश द्वार वीरगंज के शंकराचार्य गेट के पास इनरवा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थापित हेल्थ डेस्क द्वारा रक्सौल होते नेपाल प्रवेश करने वाले भारतीयों व विदेशियों समेत वैसे नेपाली नागरिकों की कोविड जांच की जा रही है,जो कोविड के लक्षण युक्त या संदिग्ध होते हैं।मिली जानकारी के मुताबिक,हेल्थ डेस्क की जांच में दो कोविड संक्रमित मिले हैं,जिससे एक बार फिर हड़कंप मच गया है।बताया गया कि दोनो संक्रमित भारतीय हैं। वे पश्चिम बंगाल के हैं और बस से काठमांडू टूर पर जा रहे थे। इसमें कोई 20 की संख्या में कॉलेज की युवतियां शामिल थीं,जिसमे दो युवतियों की जांच में कोविड संक्रमित पाए गए। दोनो संक्रमित युवतियों को भारत वापस लौटा दिया गया।