जिले में कोरोना का कोहराम शुरू हो गया है। कोरोना केस की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। सीएस ने अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि चार दिनों में चार कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। पहला और दूसरा केस छौड़ादानो में मिला। दोनों व्यक्ति केरल राज्य से आये थे। तीसरा केस सदर अस्पताल में पारा मेडिकल की ट्रेनिंग लेने आये एक छात्र में मिला। वह कश्मीर से आया था। सभी को बुखार व सर्दी हुई थी। जांच में कोरोना निकला। मगर शुक्रवार को जो कोरोना पॉजिटिव का केस मिला वह चांदमारी का है। इसका केस हिस्ट्री दूसरे राज्य से आने का नहीं है। उसे तीन दिनों से बुखार था। डाक्टर से दिखाया तो कोरोना पॉजिटिव निकला है। मेडिकल टीम ने इस व्यक्ति के केस हिस्ट्री की जानकारी ली है। इसके परिजनों का सैम्पल शनिवार को लिया जाएगा। साथ उस व्यक्ति का जिसके साथ उठना बैठना हुआ है उन सबों का सैम्पल जांच के लिये लिया जाएगा। जानकारी सीएस डॉ अंजनी कुमार ने दी। उन्होंने जांच टीम को अधिक से अधिक लोगों की कोरोना का जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही लोगो से अपील किया है कि मास्क लगाएं व दूरी बनाकर रहें। क्योकि कोरोना बढ़ रहा है। बताया कि कोरोना से खुद बचें और दूसरे को भी बचाएं।