बिहार राज्य के भागलपुर से शशि भूषण ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी दिया कि नरगाकोठी शिशु मंदिर में अभिभावबिहार क गोष्ठी दिनांक 12.06.2020 दिन शुक्रवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी के कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के भैया/बहनों के अभिभावकों की ऑनलाइन गोष्ठी भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।गोष्ठी का प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य , गोपाल सिंह एवं ललिता झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद ने कहा कि बच्चों के आस पास पढ़ाई का माहौल बनाकर बच्चे को स्वयं पढ़ाई के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है ।वर्तमान समय में ऑनलाइन कक्षा में अभिभावकों का सहयोग मिलने के कारण ही बच्चों की शिक्षा हो रही है ।हमेशा बच्चों को संस्कारयुक व्यवहारिक शिक्षा देकर स्वावलंबी बनाना विद्या भारती विद्यालय का लक्ष्य है ।बालकों को लाभ मिल रहा है किन्तु और अधिक लाभ मिले इस दृष्टि से प्रयास करना है ।ऑनलाइन कक्षा में कुछ समस्या तो होती है इसलिए अभिभावक गोष्ठी रखी गई है कि अभिभावकों द्वारा समस्या आने पर उसका समाधान किया जा सके ।विद्यालय का कार्यालय खुल रहा है लोग भी घर से बाहर निकलने लगे हैं तो बच्चों के विकास हेतु बीच बीच में अभिभावक को विद्यालय आकर प्रधानाचार्य से मिलना चाहिए ।प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य ने कहा कि भैया/बहनों की प्रथम पाठशाला उनका परिवार है ।वर्तमान समय में अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों के अच्छे व्यक्तित्व निर्माण के लिए शिक्षक के साथ माता पिता को भी मिलकर प्रयास करना चाहिए ।आगामी 10जुलाई 2020से ऑनलाइन पेरिऑडिक टेस्ट 1 होने के कारण आप कार्यालय से अपने बच्चों का रौल नम्बर अवश्य प्राप्त कर लें ।साथ ही कहा गया कि आज के बैठक में जो सुझाव अभिभावकों के द्वारा दिया गया है उसे आगे से ठीक करने का प्रयास किया जाएगा ।अभिभावक द्वारा सुझाव में कक्षा चतुर्थ के भैया करण के अभिभावक प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी विषयों के कक्षा से संतुष्ट हैं थोडा अंग्रेजी विषय का विडियो सरलतम रूप से आने पर बच्चों को ज्यादा लाभ मिलेगा ।कक्षा पंचम अभिनव राज की माँ रश्मि कुमारी का कहना था कि संगणक विषय के कक्षा को और सरल करने की जरूरत है तथा विडियो क्लिप द्वारा बताने की आवश्यकता है ।कक्षा पंचम की बहन जया के पिताजी धीरज कुमार का कहना था कि सामाजिक विज्ञान में भी और विषयों की तरह विडियो क्लिप आना चाहिए ।आज के आॅनलाईन बैठक में अधिकारी परिचय प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य द्वारा किया गया । संचालन शशि भूषण मिश्र एवं दीपक कुमार द्वारा किया गया ।कक्षा प्रमुख की ओर से अंजू रानी, मनोज तिवारी, अभिजीत आचार्य, नरेन्द्र कुमार एवं शशि भूषण मिश्र ने भी अपने अपने विचार रखे ।नरेन्द्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।इस अवसर पर बजरंगी प्रसाद, रंजीत कुमार आचार्य, मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, नरेन्द्र कुमार, सुबोध झा, सुबोध ठाकुर अमर ज्योति, गोपाल सिंह, संजीव ठाकुर, राजेश कुमार, उपेन्द्र प्रसाद साह, दीपक कुमार, सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक, ललिता झा, रेणु कुमारी एवं कक्षा चतुर्थ, पंचम के अभिभावक उपस्थित थे ।