आचार्य परिवार की ऑनलाइन बैठक दिनांक 09.06.2020 दिन मंगलवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर एवं गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के आचार्य परिवार की ऑनलाइन बैठक विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में बजरंगी प्रसाद ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में समस्या जो आयी है इसमें कार्य करने की क्षमता बढी है और समस्या का समाधान करने में पूरी शक्ति लगा रहे हैं ।परिस्थिति को ठीक करने के लिए गतिविधियों को बढानी पडेगी ।आचार्यों को विद्यालय आना है इसके लिए प्रधानाचार्य को व्यवस्था बनानी है ।कक्षाशः अभिभावकों की बैठक लेनी है ।शहर से बाहर रह रहे आचार्य को शहर में बुलाना है । शिशु मंदिर नरगाकोठी के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य ने कहा कि नई-नई तकनीक के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं जिसका लाभ भैया/बहनों को हो रहा है तथा अभिभावक भी संतुष्ट हैं । विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि विद्यालय में कार्यालय प्रतिदिन खुल रहा है ।नामांकन भी हो रहा है ।विद्यालय के आचार्य प्रातः 06:00बजे से अलग अलग कक्षाओं का कक्षा ले रहे हैं ।अभिभावक का आग्रह था कि अलग अलग कक्षाओं का समय निर्धारित हो जिससे एक मोबाइल होने के कारण घर के सभी बच्चे कक्षा कर सके ।उनके बातों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है ।विषय प्रमुख एवं संकुल प्रमुख की भी बैठक चल रही है । परीक्षा प्रमुख डॉ संजीव झा ने कहा कि आगामी 10.07.2020 को भैया/बहनों की ऑनलाइन पेरिऑडिक टेस्ट -1 लिया जाएगा । इस अवसर पर बजरंगी प्रसाद, रामजी प्रसाद सिन्हा, रंजीत कुमार आचार्य, अशोक मिश्र, एवं सभी शिशु मंदिर/विद्या मंदिर के आचार्य उपस्थित थे । मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्र (भागलपुर विभाग)