विद्या भारती विद्यालय के हृदय होते हैं संगणक आचार्य-गोपेश घोष दिनांक 06.06.2020 दिन शनिवार को भागलपुर विभाग के सभी शिशु /विद्या मंदिर के संगणक प्रमुख आचार्यों की ऑनलाइन बैठक भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव गोपेश कुमार घोष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में भागलपुर और बाँका जिले के अन्तर्गत चलने वाले सभी शिशु/विद्या मंदिर के संगणक प्रमुख आचार्यों ने भाग लिया । गोपेश कुमार घोष ने कहा कि विद्या भारती विद्यालय के रक्त का संचार करने वाले हृदय के रूप में हैं आप सभी संगणक आचार्य ।आप के कार्यों के कारण ही अभिभावक विद्यालय से जुड़े हैं ।हमें जिज्ञासु बनकर धैर्य पूर्वक जानकार लोगों से सहयोग लेकर नए-नए एप के माध्यम से आगे बढ़ना है ।शिक्षा की वर्तमान स्थिति ,परिवर्तन की दिशा एवं हमारी भूमिका आज अहम हो गयी है ।हम कितना ग्रहण कर बच्चों में बाँट सकते हैं इस पर आज की बैठक की सफलता निर्भर करेगी । विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विद्यालय के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय के भैया/बहन भी लाभान्वित हो सके और शिक्षा ग्रहण कर सके इस हेतु संगणक संकुल प्रमुख आचार्यों का दायित्व बढ़ गया है ।आज भैया/बहनों के साथ आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के कारण ही अभिभावक जुड़ रहे हैं यह आचार्यों के परिश्रम का फल है । भागलपुर विभाग के संगणक प्रमुख सुमित रौशन ने कहा कि आज तक प्रत्येक विषय में जहाँ तक कक्षा कार्य कराया गया है वहाँ तक की जाँच भैया/बहनों से ऑनलाइन लिया जाए ।आज अभिभावक भी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा में मदद कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि पहले बच्चे जहाँ मोबाइल से गेम खेलकर समय एवं डाटा बर्बाद करते थे वही समय ऑनलाइन शिक्षा में लगाकर समय एवं डाटा का सदुपयोग कर रहे हैं । नरगा संकुल के प्रमुख सतीश गुप्ता ने कहा कि कक्षाचार्य तो अपने कक्षा के अभिभावक से सम्पर्क में हैं किन्तु एक बार सभी विद्यालय में ऑनलाइन अभिभावक मिटिंग होनी चाहिए । आज के आॅनलाईन बैठक में 28 संगणक प्रमुख आचार्यों ने भाग लिया । इस अवसर पर संजीव झा, प्रशांत कुमार, अमित आनंद, मनोज कुमार मिश्र, नीरज झा,गौतम भारती, राजेश कुमार, शशि भूषण मिश्र एवं भागलपुर विभाग के सभी संगणक प्रमुख आचार्य उपस्थित थे । मीडिया प्रभारी शशि भूषण मिश्र (भागलपुर विभाग)