गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर बानाडीह गांव के समीप झाझा की ओर से आ रहे एक हाईवा ट्रक अनियंत्रित हो मार्ग किनारे पीतांबर यादव पिता भरोसी यादव के घर में जा घुसा। घटना सोमवार की अहले सुबह की बतायी जाती है, आसपास के ग्रामीणों की माने तो बताया जाता है कि हाईवा ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गया। ट्रक वाहन सड़क किनारे बने घर के बरामदे में जा घुसा। हलांकि घटना के वक्त गनीमत यह रही कि घटना के वक्त बरामदे पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, सभी घर के अंदर सो रहे थे, जिससे कारण एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। उक्त ट्रक झारखंड के सरसडंगाल से गिट्टी लेकर मोकामा जा रहा था। घर में ट्रक घुस जाने की वजह से घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। समरसेबुल पंप, ऑटो, गैस चूल्हा सहित अन्य समान क्षतिग्रस्त हो गया।