झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में चुनाव के दौरान कुल 67 मतदान केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हो गया। इस दौरान क्षेत्र के संबंधित सभी मतदान केंद्रों से कंट्रोल रूम को मिले आंकड़े के अनुसार प्रखंड में 70.19 % प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं ने 67.69 प्रतिशत तो पुरूष मतदाताओं ने 72.93 प्रतिशत मतदान किया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाताओं ने खुले मन से स्वच्छ लोकतंत्र को गढ़ने में अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर मतदान को ले जमुई विद्यायक श्रेयसी सिंह ने मतदान केंद्र संख्या 120 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागांव, झाझा विद्यायक दामोदर रावत मतदान केंद्र संख्या 142 संस्कृत महाविद्यालय, जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. नीलेंदु दत्त मिश्र ने मतदान केंद्र संख्या 149 कन्या मध्य विद्यालय में मतदान किया। बताते चलें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक दिखे। हालांकि पुरुष मतदाताओं के अपेक्षा महिला वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह अधिक देखा गया। इधर क्षेत्र में मतदान के गतिविधि पर नजर रखने को लेकर सुपर जोनल पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार रमन, पुलिस पदाधिकारी के रूप में ट्रेफिक डीएसपी मनोज कुमार पाठक द्वारा प्रखंड के संबंधित मतदान केंद्र के हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इधर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा मतदान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर नजर रखी जा रही थी। इधर इस बार के विधानसभा चुनाव में गिद्धौर प्रखंड के 67 मतदान केंद्रों पर कुल 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें से पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.93 एवं महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 67.69 प्रतिशत रहा। बताते चलें कि जिले से चुनाव को लेकर  नामित दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकरी, सेक्टर जोनल एवं सुपर जोनल पदाधिकरियों के चुनाव को ले किये गये विधि व्यवस्था के तहत इलाके में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न हो गया।