जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र मेंजैसे-जैसे मतदान करने का समय नजदीक आ रहा हैं। झाझा का चुनावी माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में डूब गया है। सुबह से लेकर देर रात तक गांव-गांव में प्रचार का शोरगुल गूंज रहा है। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ टोले-मोहल्लों में घूमकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। मतदाताओं का दिल जीतने के लिए प्रत्याशी हर संभव मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं। कोई प्रत्यासी गले मिल रहे हैं तो कहीं बुजुर्गों के पैर छूकर नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। जनसमर्थन पाने के लिए प्रत्याशी अपने भाषणों में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। कोई क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार की बात कर रहा है, तो कोई युवाओं को रोजगार और किसानों को राहत देने का भरोसा दिला रहा है। महिलाओं के सशक्तीकरण और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के दावे भी मंचों से लगातार किए जा रहे हैं। बता दें कि चुनावी माहौल को गर्माने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को भी मैदान में उतार रही हैं। मंचों से पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ज्ञात हो कि गांव के चौक-चौराहों, गलियों और बाजारों में प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों से दिनभर लाउडस्पीकर पर पार्टी के गीत और नारे गूंजते रहते हैं।
