गिद्धौर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव के अध्यक्षता में बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया। गिद्धौर प्रखंड में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने घंटो से अधिक तक गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय के समीप बांस-बल्लों से अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप रहा। कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस मौके पर, भागीरथ यादव, नरेश यादव, रामोतार यादव, कैलाश यादव, मोहम्मद आलम, अविनाश कुमार, भगवान रावत, धमेंद्र यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।