मानसून की शुरुआती बारिश ने जहां धान की नर्सरी की तैयारी में जुटे किसानों को राहत दी है, वहीं गरमा मूंग की पकी फसल पर संकट खड़ा कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मूंग की तोड़ाई रुक गई है। खेतों में जलजमाव हो गया है। इससे फसल के सड़ने का खतरा बढ़ गया है।