बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता भीम राज जानकारी दे रहे हैं की रतनपुर पंचायत के रतनपुर गांव के रत्नेश्वर धाम में शिव पार्वती मंदिर में दो दान पेटी की चोरी रात में किया गया है। मंदिर कमेटी के द्वारा चोरों की तस्वीर भी कैद हो गई जिसमें एक चोर की पहचान हो गई। वही चोर दूसरा टोटो के साथ सुबह फिर मंदिर में दान पेटी चुराने के लिए आए। तब भी ग्रामीण ने पकड़कर शांतनु कुमार सिंह के पिता मिट्ठू सिंह घर गुगुलडीह गांव निवासी 112 को पुलिस को सूचना दी गई और गिद्धौर पुलिस ने चोर को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आई।