बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि राजयोग द्वारा हम अपनी इन्द्रियों पर संयम रखकर अपने मनोबल को बढ़ा सकते हैं। वर्तमान की सभी समस्याओं का मूल कारण इन्द्रियों की चंचलता है। तनाव व मानसिक दबाव से मुक्ति पाने के लिए राजयोग करना चाहिए। उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी कंचन दीदी ने स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में कही। राजयोग साधना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि राजयोग के द्वारा सहनशीलता, नम्रता, एकाग्रता, धैर्यता, शांति जैसे अनेक सद्गुणों का विकास होता है। राजयोग के अभ्यास द्वारा ही अतिइन्द्रिय सुख की अनुभूति होती है, जिसके कारण संसार के वस्तु वैभव का सारा सुख फीका लगने लगता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।