बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार ने बदलते मौसम के विषय पर मोरा पंचायत के अलग पूरा गांव के किसान सोनू कुमार से साक्षात्कार लिया। सोनू कुमार ने बताया वह बहुत समय से खेती कर रहे है। तालाब और आहार तो सुख गए है तो वह बोरिंग से सिंचाई कर के खेती करते है। सरकार की योजना के अंतर्गत वह लकड़ी और फलदार दोनों तरह के पौधे लगाएंगे। जलवायु परिवर्तन के कारण पानी की कमी से उनके उनकी फसल पर भी गहरा असर पड़ रहा है