राज्य बिहार के जिला मधुबनी प्रखंड खुटौना से चन्देस्वर राम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बजट में रोजगार,शिक्षा और कृषि जो अर्थवयवस्था का प्रमुख आधार माना जाता है।वैसे भी वर्तमान सरकार इन क्षेत्रों में वाजिब सुधार करती नहीं दिख रही है।शायद यही वजह है की आर्थिक समीक्षा को आंकड़े का संज्ञान लेते हुए बजट में इन क्षेत्रो की मजबूती के लिए प्रभावी कदम उठाये गए है।स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए बजट में ध्यान दिया गया है।इधर जीएसटी में भी निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है।इसको प्रभावी बनाने के लिए बजट में कुछ प्रावधान भी किये गए है। अत: आम बजट लाभकरी सिद्ध होंगे और विकास दर में इजाफा करेंगे।