Kiraye P rahte h khajoori s
Transcript Unavailable.
मैं श्री राम कॉलोनी राजीव नगर खजुरीघाट पुलिस स्टेशन के पास वार्ड संख्या दो सौ छियालिस से नाथ स्वरवीन शमिक वानी से मिला । समस्या क्या नाम है आपका भाई सहर शकील अहमद शकील अहमद नाम है आपका आप ये क्या चाहते हैं क्या परेशानी है ऐ तक राशन कार्ड नहीं है गैस ईंधन सिलेंडर भी मिलती है अच्छा अच्छा है ये समस्या आपको ये पॉप फोन काम के लिए आप कितना कमाते हैं ? कभी तीन सौ , कभी दो सौ , कभी चार सौ , बस इस तरह से कमाते हैं , अपना घर , आपका किराए का घर , किराए का घर , तो यह काम है , या कोई अन्य काम करें , यह काम है , और किराए का घर भी किराया है । हो जाता है ये काम से आप सब चलता है , ज्यादा अब कुछ ज्यादा जाता है , ये तो बात है , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ , हाँ । आप यहाँ कहाँ रहते हैं ? पता क्या है ? आपका पता है पक्की खजुरी पक्की खजुरी राहते आप पक्की खजुरी गली नंबर कुछ गली नंबर है शायद दो । खैर , हां , शकील अहमद शकील अहमद जी का नाम क्या है ?
Ruhan khajoori s
आमदनी अठनी खर्चा रुपैया
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत सुनीता से हुई मेरा नाम सुनीता है मैं गांधीनगर में पैकिंग का काम करती हूं पेंट और शर्ट हमारे कारखाने में पैक होती है मुझे ₹10000 महीना मिलते हैं₹2000 किराए में खर्च होते हैं ₹8000 मुझे हर महीने बसते हैं जिसमें से मुझे अपने बच्चों का पालन पोषण करना पड़ता है मेरे हस्बैंड कमाते नहीं है क्योंकि वह विकलांग थे मेरे दो बच्चे हैं और मैं किराए पर रहती हूं
दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "18-01-2024" को "सिगनेचर ब्रिज से मजनू टीले जाने वाले फ्लाईओवर के पास ख़राब है हाई मास्क लाइट" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "सिगनेचर ब्रिज से मजनू टीले जाने वाले फ्लाईओवर के पास बहुत बड़ी हाई मास्क लाइट ख़राब थी। हाई मास्क लाइट ख़राब होने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा फैला हुआ था। क्योंकि यह हाई मास्क लाइट बहुत दूर तक फोकस करती थी, इसमें लगभग दस एलईडी लाइट लगी हुई है।". ख़बर को श्रमिक वाणी पर प्रसारित करने के बाद, इन्होने इस ख़बर को बिजली विभाग व पीडब्लूडी को व्हाट्सअप और फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से साझा किया था। ख़बर को संज्ञान में लेकर हाई मास्क लाइट को ठीक करा दिया गया है। अब इलाक़ा में अँधेरा नहीं है
दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं पिछले कई दिनों से कौरे ने दिल्ली एनसीआर को अपनी आगोश में ले रखा था कोहरा इतना ज्यादा पढ़ रहा था के सामने का व्यक्ति भी चलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा था फिलहाल कल ही कोहरा बहुत ज्यादा था और प्रदूषण की मात्रा भी बहुत ज्यादा बढ़ रही थी मगर आज दोपहर से दिल्ली एनसीआर में बारिश होने से और प्रदूषण भी काम हुआ है और अब कोरा भी दिखाई नहीं दे रहा है बल्कि बारिश पढ़ने से ठंड में अभी कोई कमी नहीं आई है ठंड बराबर अभी ठंड का कहर जारी है मगर हम बात करें मौसम विभाग की तो मौसम विभाग ने दो-तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है बताया गया है कि अभी दिल्ली वालों को दो-तीन दिन बारिश और झेलनी पड़ेगी
दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "18-01-2024"को "खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज जाने वाली सड़क पर ख़राब है स्ट्रीट लाइट" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट ख़राब होने के कारण सड़क अँधेरा में डूबा हुआ था। जबकि यमुना नदी के बिल्कुल पास का इलाक़ा में कोहरा भी काफी होता है, कोहरा के कारन अँधेरा में और भी ज़ियादा इज़ाफ़ा हो जाता है। ". ख़बर को इन्होने श्रमिक वाणी पर प्रसारित करने के बाद लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप के माध्यम से पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग को साझा किया। खबर को संज्ञान में लेकर अब स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है
Transcript Unavailable.