श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके पापा का पैर से पैरालाइज्ड हैं और इनका ईलाज ईएसआई में करवाते हैं , मगर वहां सुनवाई नही होती है । ये चाहती हैं इनके पापा का ईलाज जल्द से जल्द हो

श्रमिक विहार से खुशबू ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई में इनका इलाज सही तरीके से नही हुआ।कोई टेस्ट नही किया गया और दवा लिख दिया गया। दवा खाकर तबियत और ज्यादा ख़राब हो गया।कंपनी से 15 दिन की छुट्टी लेकर ईएसआई का इलाज करवाया।मगर कोई लाभ नही हुआ और अब प्राइवेट में अपनी ईलाज करवा रही हैं। ईएसआई कटती है मगर फायदा कोई नही है। 15 दिन की छुट्टी के पैसे भी कंपनी ने नही दिया है। इन सब कारणों से ये बहुत परेशान हैं

श्रमिक विहार से खुशबू ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ईएसआई में दवा ठीक से नही दिया जाता है। लाईन में खड़े रहने के लिए बोला जाता है। ये ईएसआई से बहुत परेशान हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश के तहसील ग्यावरा से दशरत दांगी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पूरे भारत में एक श्रमिक एक अस्पताल योजना लागू होनी चाहिए, जिससे श्रमिकों को इलाज करवाने में सुविधा हो सके

Transcript Unavailable.

मीलाड कॉलनी से ख़ातूनची ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पिछले एक साल से इनका ईलाज ईएसआई से चल रहा है।इसके लिए इनको महीने में चार छुट्टी करनी पड़ती है। इन चार छुट्टियों के पैसे कंपनी नही देती है। साथ ही इनके अनुरोध के बावजूद प्राइवेट अस्पताल में रेफर नही किया जा रहा है