दिल्ली के सुन्दर नगरी से नूर बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार पर राय साझा किया।गुलशन ने बताया कि महिलाओं को प्रॉपर्टी में हिस्सा मिलना चाहिए।क्योंकि उनको ससुराल और पीहर से कुछ नही मिलता है।वो अकेले पड़ जाती हैं।थोड़ा बहुत कुछ मिलेगा तो वो मजबूत बनेंगी
